समस्तीपुरः बुधवार को समस्तीपुर में लूट की दो घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की शाखा से करीब आठ लाख रुपये की लूट तो हुई ही साथ ही एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि उसे गोली भी मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई.
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि है सीएसपी कर्मी अपने घर से कैश और अन्य सामान लेकर निकला था. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया और रुपये से भरा बैग लूट लिया. विरोध करने पर उसे गोली भी मार दी. हालांकि लूटी गई रकम का खुलासा नहीं हो सका है.
अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत
मामला मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर का है. गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते सभी अपराधी मदुदाबाद की ओर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में सीएसपी कर्मी को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. सीएसपी संचालक की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ ओमनाथ चौधरी के रूप में की गई है.
घटना से नाराज लोगों ने मदुदाबाद-पटोरी मार्ग को सिवैसिंगपुर चौक के पास जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इतना ही नहीं बल्कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने मौके से खदेड़ दिया. काफी मशक्कत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की पहल पर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल नाले में कूदा चोर, अब टॉर्च लेकर खोज रहे अधिकारी
बिहारः लॉकडाउन में ‘अनलॉक’ हुए अपराधी, समस्तीपुर में SBI से दिनदहाड़े करीब 8 लाख की लूट