छपराः जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में हुई एक शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस शादी सामरोह के एक सीन का जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे एक धारावाहिक ‘रामायण’ का याद करने लगे. यहां दूल्हा ने ना सिर्फ शादी की बल्कि इससे पहले उसने प्रभु राम की तरह धनुष भी तोड़ा. यह सीन देखकर लोग रामायण में सीता के स्वयंवर के सीन को याद करने लगे. इस सीन को देखकर लोग अनोखी शादी की चर्चा कर रहे हैं.


बताया जाता है कि सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में साधारण तरीके से एक बारात आई थी. यहां शादी से पहले सतयुग के तौर पर दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए कहा गया. स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाया. इसके बाद दूल्हे को धनुष तोड़ने के लिए बुलाया गया.


धनुष तोड़ने के बाद तालियों से हुआ स्वागत


बकायदे इसके लिए एक व्यक्ति को खड़ा किया गया था और वह दूल्हे को निर्देश दे रहा था. ऐसा लग रहा था कि सामने कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है. स्टेज पर निर्देश को सुनते हुए दूल्हे ने हाथ जोड़ा और फिर धनुष उठाकर तोड़ दिया. इसके बाद स्टेज के सामने बैठे लोगों ने दूल्हे का तालियों से स्वागत किया.


 शादी समारोह में किसी ने नहीं पहना था मास्क


वहीं, दूसरी ओर इस शादी समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई गई. शादी समारोह में धनुष तोड़ने का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि किसी शख्स ने मास्क तक नहीं पहना है. दूल्हे ने भी मास्क नहीं पहना है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बिना टीका लिए आया प्रमाण पत्र, युवती ने कहा- अब नहीं लूंगी वैक्सीन, पहले सिस्टम सुधारें


बिहारः तेज प्रताप यादव पर मंगल पांडेय ने कसा तंज, कहा- उनके कार्यकाल में कितना काम यह सबको पता