Bharat Bandh: गोपालगंज में भारत बंद के दौरान सड़क पर उतरे बंद समर्थकों की गुंडागर्दी बुधवार को देखने को मिली है. यहां बंद समर्थकों की वजह से छात्रों से भरे एक स्कूल बस आग लगने से बाल-बाल बची. वहीं, स्कूल से बच्चों को लेकर लौटी रहीं महिलाओं और अभिभावकों से बदसलूकी की गई. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास पूरी घटना हुई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एफआईआर दर्ज कर आंदोलनकारियों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं.


स्कूल बस को आंदोलनकारियों ने घेरा


बताया जाता है कि भारत बंद को लेकर आंदोलनकारी सड़क पर उतरे हुए थे. आंदोलन को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने बंद का ऐलान किया था, लेकिन कुछ विद्यालय खुले हुए थे. शाम में स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बस और अन्य स्कूल वाहन से छात्र जब घर लौटने लगे तो आंदोलनकारियों ने घेर लिया. अरार मोड़ के पास स्कूल वाहन को जाने से रोक दिया. वाहन जहां पर रोकी गई, उसके नीचे आग जल रही थी, इससे बड़ा हादसा हो सकता था.


वीडियो आने के बाद एसपी ने एक्शन के दिए निर्देश


वहीं, इस आंदोलन के दौरान एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बाइक से महिला जा रही है, उसे आंदोलनकारियों ने पहले रोका फिर बदसलूकी की उसके बाद किसी तरह से बाइक चला रहे पुरुष महिला के साथ आंदोलन की जद से बाहर निकला. इस तरह से भारत बंद की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, एसपी ने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढे़ं: महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में घुसे आतंकी! निपटने के लिए दौड़ने लगे ATS और NSG कमांडो, देखें मॉक ड्रिल की तस्वीर