Bihar Schools News: किशनगंज के स्कूलों में शुक्रवार को होने वाली छुट्टी पर एक्शन शुरू, पढ़ें विजय कुमार चौधरी ने क्या कहा
Bihar Schools Holidays News: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उस पर समीक्षा होगी.
पटनाः बिहार के किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. इसके बदले में रविवार को क्लास चलती है. किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों के कुछ-कुछ स्कूल शामिल हैं. ये खबर आने के बाद बिहार शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि इसकी सूचना मिली है. जहां-जहां से ऐसे मामले आए हैं वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा गया है.
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह पूछा गया है कि कब छुट्टी रहती है और किसके आदेश से रविवार को छोड़कर दूसरे दिन छुट्टी दी गई है. प्रतिवेदन का जवाब आने के बाद उस पर समीक्षा होगी. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर शुक्रवार को स्कूल बंद रहता है तो रविवार को स्कूल चलता है कि नहीं, या कोई गफलत करके फायदा उठाता है और दोनों दिन छुट्टी कर रहा है इसका भी पता किया जाएगा. इसी के बाद निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Monkeypox Case Bihar: बिहार के पटना में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज मिला, पुणे भेजा जाएगा सैंपल
किशनगंज के इन 37 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी
- मध्य विद्यालय लाइन उर्दू
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन करबला
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबधना
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हालामाला
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीहारा पश्चिम
- प्राथमिक विद्यालय अंधाकोल आदिवासी टोला
- मध्य विद्यालय छत्तरगाछ
- मध्य विद्यालय सोहागीडांगी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोचनाई
- आजाद नगर गोआवाड़ी प्राथमिक विद्यालय
- प्राथमिक विद्यालय महाटगछ
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालासिंधिया
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपोखर
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय देहलबाड़ी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिलिकबस्ती
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाड़ी-1
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाड़ी-2
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशानी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय फूलहारा
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बक्सा
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमनिया पोखर
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनागना
- प्राथमिक विद्यालय डोहर मलानी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगटंगी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाटेश्वरी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलशनभीठा
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेना
- प्राथमिक विद्यालय शाहनगरा
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुनामारी
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनडुमरिया
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेंगा
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाटगाछी महुआ
- प्राथमिक विद्यालय नककली हाट
- प्राथमिक विद्यालय बुठीमारी
- नया प्राथमिक विद्यालय मंसूरा
- प्राथमिक विद्यालय रसूलगंज
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहालभाग सोंधा
मुस्लिम बहुल इलाका है किशनगंज
बता दें कि किशनगंज में 68 फीसदी आबादी मुस्लिम का है और सरकारी स्कूलों में 60 फीसद बच्चे मुस्लिम हैं. वहां साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है. ये स्कूल रविवार को खुले रहते हैं. एक दो नहीं बल्कि किशनगंज के 37 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी होती है.
यह भी पढ़ें- OMG! बिहार में डॉक्टर ने पूछा- कौन सा सांप काटा? मरीज ने पोटली खोल सामने रख दिया विषधर