पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड (Cold in Bihar) जारी है. प्रदेश में पिछले 14 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. हालांकि शनिवार को धूप निकलने से दिन में थोड़ी राहत मिली है. वहीं,  पटना के जिलाधिकारी एस चंद्रशेखर (S Chandrasekhar) ने शनिवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए फरमान जारी किया है. डीएम ने पटना के सभी स्कूल में सुबह 9:30 से पहले और दोपहर 2:30 के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जो पहले 14 जनवरी तक स्कूल बंद (School Closed) करने के आदेश दिए थे.


पिछला आदेश निरस्त 


आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जिले में ठंड में सुधार हो रहा है, लेकिन शीतलहर और अधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको लेकर सभी सरकारी और निजी स्कूल में के सभी वर्गों की शैक्षणिक गतिविधियां को निश्चित समय में ही चलाने का आदेश है. वहीं, इस पत्र में सात जनवरी के निर्देश को निरस्त करने का आदेश भी दिया गया. नये समय अनुसार जिले में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाएगी.


 



14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के थे आदेश


वहीं, पटना के जिलाधिकारी एस चंद्रशेखर ने सात जनवरी को कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को 14 जनवरी तक को स्थगित करने का आदेश दिया था. बता दें कि बिहार में उच्च दबाव वाले क्षेत्र का भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते ठंड कम होने की संभावना कम जताई जा रही है. पछुआ हवा करीब छह से नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. बिहार के कई जिलों में बीते तीन दिनों से धूप निकल रही है. इसके चलते तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिन में मौसम सही रहता, लेकिन शाम होते ही पारा गिरने लगता है और कनकनी बढ़ जाती है. 


ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ