(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राइफल से डराकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो वायरल, जांच कर रही पुलिस
वायराल वीडियो में युवक हाथ में राइफल लेकर बच्चों को खूब पढ़ने की नसीहत दे रहा है साथ हीं बच्चों को आश्वासन भी दे रहा है कि जो ज्यादा पढ़ेगा उसे पैसे दिए जाएंगे.
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिठनपुरा चौरी में एक व्यक्ति द्वारा हाथ में राइफल लेकर कुछ बच्चो को पढ़ाने का वीडियो वायराल हुआ है, जिसमें युवक बच्चों को खूब पढ़ने की नसीहत दे रहा है साथ हीं बच्चों को आश्वासन भी दे रहा है कि जो ज्यादा पढ़ेगा उसे पैसे दिए जाएंगे.
इस दौरान युवक बताता है कि हमलोग मुजफ़्फरपुर के मिठनपुरा चौरी में हैं, विडियो में कुछ बच्चो के नही पढ़ने पर उन्हें पैसे नही मिलने की बात बोलता है. इस वीडियो के वायराल होते हीं पुलिस विभाग एक्शन में आ गई और मामले की जांच में जुट गई है.मामले के संबंध में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच की जा रही है.
नगर डीएसपी ने कहा कि मिठनपुरा थाना को पूरे प्रकरण की जांच के लिए बोल दिया गया है.जल्द हीं विडियो की सत्यता की जांच की पुष्टि होने पर दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी.