औरंगाबाद: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के समीप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से दाउदनगर होते हुए किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी तेजपुरा के समीप नहर में स्कॉट गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में स्कॉट वाहन में रहे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर भर्ती कराया गया, लेकिन दो पुलिसकर्मियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.


दो पुलिसकर्मियों को पटना रेफर किया गया


गौरतलब है कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में जख्मी पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया. जहां से 2 पुलिसकर्मियों को रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार मौजूद थे और हादसे के बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद ली.


डीहरी जा रहे थे मंत्री श्रवण कुमार 


घायल पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. जबकि घायल हुए शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की हायर सेंटर रेफर किया गया है. मंत्री श्रवण कुमार पटना से नहर वाले रास्ते से डीहरी जा रहे थे.


ये भी पढ़ें: Gaya Bus Accident: बिहार में बड़ा हादसा, बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, खलासी का सिर कटकर गिरा, कई यात्री घायल