पटनाः आरजेडी सुप्रीमो और अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) को पटना एयरपोर्ट पर रविवार को लाने गए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा है. यह बात उन्होंने खुद बताई है. तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुझे शुरू से पिता के नहीं आने को लेकर कमी खलती रही. पार्टी से या संगठन से कोई मतलब नहीं है. लालू यादव हमारे पिता हैं और आजीवन हमारे पिता ही रहेंगे. मैं हमेशा उनका आदर करुंगा. आज खुशी का इतना बड़ा मौका था और सबको एक होना था लेकिन इस अवसर पर भी मुझे बेइज्जत किया गया है."
तेज प्रताप यादव ने कहा, “एयरपोर्ट पर जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दिया. यह सबने देखा है कि किस तरह हाथ से हटो-हटो किया जा रहा था. तुम आरएसएस वाले हो. जब तक हम तुमको पार्टी से निकालेंगे नहीं, तब तक हमको आरजेडी से कोई मतलब नहीं है. छात्र आरजेडी में जो गुंडों पल रहे हैं उनके द्वारा ठेलने का काम किया गया. यह सब पिता जी देखेंगे तो तुरंत एक्शन लेंगे. जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और संजय भी था. ये लोग आगे-पीछे मंडरा रहा था. इन सब ने मुझे एयरपोर्ट पर अजीब तरीके से देखा है.”
राबड़ी और मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू
बता दें कि रविवार को दिल्ली से लालू यादव पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हें लाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी समर्थकों और पार्टी से जुड़े नेताओं की भीड़ थी. पटना एयरपोर्ट पर जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत कई लोग मौजूद थे. एयरपोर्ट पर ही लालू यादव का स्वागत किया गया. लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे थे.
पटना पहुंचने के बाद कोई लालू यादव के पैर छूने की कोशिश करता रहा तो कोई फूलों की बारिश करने में लगा रहा. लालू यादव व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकले. इस दौरान लालू यादव हरी टोपी में दिखे. लालू यादव के पहुंचने पर भीड़ बेकाबू दिखी. कार्यकर्ता से लेकर पटना एयरपोर्ट पर मौजूद हर शख्स लालू यादव की एक झलक देखने के लिए बेचैन था.
यह भी पढ़ें-