Nawada News: नवादा के अस्पताल रोड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला SDO का 'डंडा', 19 हजार जुर्माना वसूले
Bihar News: सड़क किनारे खड़ी बाइक की हवा भी निकाल दी गई. साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया. एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी.

नवादा: नवादा के अस्पताल रोड में रविवार को एसडीओ की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जहां 19 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान के दौरान एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा आज यानी रविवार को भी अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. आने जाने वाले राहगीरों और एंबुलेंस को काफी परेशानी इन अतिक्रमणकारियों के कारण होती है.
एसडीओ अखिलेश कुमार ने दी चेतावनी
अब ऐसा नहीं चलेगा जो भी अतिक्रमण करेंगे उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तो चेतावनी दी गई है लोग अभी से ही सुधर जाएं नहीं तो आने वाले वक्त में कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि रविवार को इस अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, राजस्व अधिकारी शिवानी सुरभि के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया है.
इस दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक की हवा भी निकाल दी गई. साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया. एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसको देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. अगली बार से जो दुकान के आगे दुकान लगाते हैं तो उनके ऊपर जुर्माना के साथ एफआईआर भी किया जाएगा.
फल खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
समाहरणालय में अतिक्रमण करने वाले सभी ठेलावालों को पकड़कर समाहरणालय में रखा गया, जिसके बाद देखा गया ठेला लगते ही लोगों के द्वारा फल की खरीदारी शुरू कर दी गई. वहीं ठेला चालकों ने कहा कि हम लोगों को अस्थाई रूप से जगह मिल जाएगा तो हम लोग अतिक्रमण नहीं करेंगे, लेकिन हम लोगों की रोजी रोटी का सवाल है इसलिए हम लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है. अगर हम लोग रोड पर आकर नहीं देखेंगे तो हमारे परिवार भूखे मर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: गांधी मैदान में पीएम मोदी की सभा में ब्लास्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार, 10 साल पहले दहल गया था पटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

