Bihar News: समस्तीपुर की गंगा नदी में डूबे दो सहोदर भाइयों की तलाश जारी, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव
Samastipur Ganga River: लापता हुए दोनों किशोर माधोपुर गांव के मनोज राय के 17 वर्षीय पुत्र रीतेश कुमार एवं 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताए गए हैं. दोनों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.
Two Brother Drowned In Ganga: बिहार में गंगा दशहरा पर्व के दिन रविवार (16 जून) को समस्तीपुर की गंगा नदी में डूबे दो सहोदर भाइयों की तलाश अभी भी जारी है. फिलहाल दोनों भाई को एसडीआरएफ की टीम ढूढ़ रही है. मामला मोहनपुर प्रखंड स्थित गंगा नदी का है, जहां गंगा दशहरा में दो किशोर नहाने के दौरान डूब गए थे.
गंगा नदी में भाइयों की तलाश जारी
बताया जाता है कि डूबकर लापता हुए दोनों किशोर सहोदर भाई हैं, जिसकी तलाश गंगा नदी में की जा रही है. लापता हुए दोनों किशोर मोहनपुर प्रखंड के डीह माधोपुर गांव के मनोज राय के 17 वर्षीय पुत्र रीतेश कुमार एवं 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताए गए हैं. घटना के बाद दोनों भाई के डूबने की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. देखते ही देखते मोहनपुर के मकनपुर घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.
स्थानीय बीजेपी विधायक राजेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. फिर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों किशोर को ढूंढने में लगी है. बताया जाता है कि रविवार को गंगा दहशरा के अवसर पर गंगा के तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. वहीं दोनों किशोर भी स्नान करने गया था.
एक भाई को बचाने में डूबा दूसरा भाई
स्नान करने के दौरान सन्नी अधिक पानी में चला गया, जिसके कारण वह डूबने लगा. यह देख कर बड़े भाई रीतेश कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने भी दोनों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bakrid Festival: 'सर्वधर्म समभाव रखना ही बकरीद का मुख्य उद्देश्य', नमाजियों ने दिया मुस्लिम भाईयों को संदेश