बिहार में 24 घंटे के भीतर बैंक लूट की दूसरी घटना, अब SBI से लूटे गए इतने लाख रुपये
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है. लुटेरे बैंक में घुसकर 5 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
![बिहार में 24 घंटे के भीतर बैंक लूट की दूसरी घटना, अब SBI से लूटे गए इतने लाख रुपये Second incident of bank robbery in 24 hours in Bihar, now 5.29 lakhs of rupees were looted from SBI बिहार में 24 घंटे के भीतर बैंक लूट की दूसरी घटना, अब SBI से लूटे गए इतने लाख रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12210739/Aligarh-Loot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार में सरकार भले ही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेगूसराय में मंगलवार को हुई बैंक लूट की घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी छापेमारी कर ही रही थी कि लुटेरों ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बैंक को निशाना बनाया. यहां लुटेरे बैंक में घुसकर 5 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह जितवारपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खुलते ही 3 नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुस गए. हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई.
अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैशियर से लॉकर खुलवाकर करीब 5 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है. उन्होंने कहा कि पुलिस बैंककर्मियों से भी पूछताछ कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश एक बैंक में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election: 10 चरणों में होगा चुनाव, इतने करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)