पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मण विरोधी बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. पूरे राज्य में कई जगहों पर मांझी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं बुधवार को कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.


मांझी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. आवास के आगे अतिरिक्त 17 डंडा पार्टी की टीम तैनात की गई है. घर के आगे का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आसपास बैरिकेडिंग की गई है. स्थानीय थाने के बड़े अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?


गौरतलब है जीतन राम मांझी ने इसी सप्ताह ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी देवताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. बाद में उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन उनकी टिप्पणी के खिलाफ राज्य के ब्राह्मण समुदाय का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है.


मांझी ने कहा- बार-बार देंगे गाली


इधर, एक बार फिर जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दिया है. मांझी ने कहा, " मैंने कहा था कि जो ब्राह्मण, पंडित, पुजारी मांस-मदिरा का सेवन व कुकर्म करते हैं, वे लोग मुसहर समाज को मूर्ख बनाते हैं. मूर्ख इस मामले में बनाते हैं कि श्राद्ध हो या पूजा सभी में हनुमान चालीसा पढ़कर चले जाते हैं. हमने वैसे लोगों को अपशब्द कहा है और बार-बार कहेंगे. वहीं, हमने बताया कि वैसे मूर्ख बनाने वाले पंडितों से पूजा कराने से क्या फायदा है."


यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर CM नीतीश ने किया प्रणाम, कहा- पुरानी स्थिति कैसी थी ये याद करें