सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से शनिवार को हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिला पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो टीवी पर फिल्म और सीरियल देखकर अपराधी बनने की कोशिश कर रहा था. शहर के रिंगबांध स्थित लक्षमना नगर निवासी अभिषेक उर्फ राजा ने बॉलीवुड की फ़िल्म "शूट आउट ऐट लोखंडवाला" में दर्शाए गए गैगंस्टर की जिन्दगी से प्रेरणा लेकर अपराध की दुनिया में कदम रखने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ कर पाता इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.


क्या है पूरा मामला?


मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों अभिषेक ने सीतामढ़ी शहर के कुल 18 कोंचिग संस्थान और आधा दर्जन कारोबारियों की दुकान के समीप पर्चा फेंक कर रंगदारी की मांग की थी. उसकी इस कारगुजारी से शहर में हड़कंप मच गया था. कारोबारी खौफ में आ गए. कोचिंग संचालकों ने कोचिंग बंद कर लिए.


बता दें कि अभिषेक रात में पर्चा फेंका करता था. वह यकीन कर बैठा था कि उसकी उक्त करतूत से सभी अनजान हैं, लेकिन उसकी हर गतिविधि एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी और उसी कैमरे के फुटेज ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.


चर्चित अपराधी का शागिर्द रहा है राजा


दरअसल, शहर में हो रही ऐसी घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसका खुलासा करने के लिए नगर थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करने के साथ ही अभिषेक को दबोच भी लिया.


इस संबंध में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अभिषेक टीवी और फिल्मों का शौकिन है. वह अपराध की दुनिया में जाकर नाम कमाना चाहता था. वह जिला के चर्चित अपराधी का शागिर्द रहकर अपराध की ट्रेनिंग ले चुका है. वह फिल्मों के गैंगस्टर के लाईफ स्टाईल से इनसपायर था.


उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभिषेक उर्फ राजा के पास से पिस्तौल और कारतूस को भी बरामद किया है. यह पिस्टल अभिषेक ने अपनी पाकेट मनी बचाकर खरीदी था. पुलिस उस शक्स की भी तलाश रही है, जिससे अभिषेक ने पिस्टल की खरीद की थी. एसपी ने बताया कि अभिषेक पर आग्येनास्त्र रखने को लेकर अलग से मामला दर्ज किया जायेगा.