रोहतास: बिहार के रोहतास में गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही और प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान ने खुदकुशी कर ली. पिता की मौत से दुखी बेटी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के नौगाई गाँव की है.
बिजली बिल देखकर किसान को लगा झटका
मिली जानकारी अनुसार किसान ने कृषि पटवन के लिए बिजली कनेक्सन लिया था. लेकिन कुछ ही दिनों में बिजली विभाग द्वारा 50 हजार रुपये का गलत बिल किसान के घर भेज दिया गया, जिसे देखकर किसान आवाक रह गया. इसके बाद कई दफे उसने विभाग की इस भूल को सुधरवाने हेतु बिजली ऑफिस का चक्कर लगाया. लेकिन विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया, उल्टे बिल बढ़ते गया.
इसका नतीजा यह हुआ कि गरीब किसान ने आज सुबह 8 बजे के करीब में आत्महत्या कर ली. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो मृतक की बेटी इस सदमे को बर्दास्त नहीं कर पाई और जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, फिलहाल वो जिंदा है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
अधिक बिजली बिल से परेशान था किसान
इस मामले में पूर्व मुखिया रामाश्रय सिंह कुशवाहा ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब किसान था, जो अधिक बिजली बिल देखकर परेशान था और इसके लिए महीनों से बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा था. इस दौरान विभाग द्वारा पैसे जमा करने को लेकर उसपर दबाव दिया जाने लगा.
उन्होंने बताया कि मृतक ने किसी प्रकार 25 हजार रुपये व्यवस्था कर बिजली बिल जमा किया था. बावजूद इसके विभाग द्वारा बकाया राशि जमा करने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा. उन्होंने बताया कि दिनेश सिंह की चार बेटी भी है, जिसमें से एक बेटी ने पिता को मरते देख खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी?
वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने जब से कनेक्शन लिया था तब से लेकर अभी तक मात्र दो बार ही बिजली बिल जमा किया है. उन्होंने बताया कि बिजली बिल में कोई गड़बड़ी नहीं है. किसान ने आत्महत्या क्यों की इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- 'अमृत' मंथन कर कोरोना जांच के नाम पर किया घोटाला
दहेज के लिए घरवाले 10 महीने से टाल रहे थे रिश्ता, युवक-युवती ने मंदिर में कर ली शादी