पटना: बिहार की राजधानी पटना में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय को बदलने का फैसला लिया गया है. सोमवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. न्यायालय जिला दंडाधिकारी, पटना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.


सुबह नौ बजे से खुलेंगे स्कूल


ऐसे में पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी स्कूलों में नौ बजे से पहले और शाम साढ़े तीन बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये आदेश इस संबंध में जारी अगले आदेश तक जारी रहेगा और इसे सभी स्कूलों को फॉलो करना है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.


Gopalganj News: नाबालिग का एकतरफा प्यार, लड़के के ‘पागलपन’ से गुस्साए ग्रामीणों ने घर से सामान निकालकर लगा दी आग


गौरतलब है कि बिहार का मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है. पछुआ ने कनकनी बढ़ा दी है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा गया शहर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) का कहना है कि अभी अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा चलती रहेगी. बिहार में लगातार बढ़ती ठंड से अब बचाव के लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि राज्य के कई ऐसे जिले हैं जहां के तापमान अब काफी गिरवाट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है. 
 
पटना के तापमान में भारी गिरावट


मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ की गति में तेजी आने से राजधानी पटना समेत प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पटना का न्यूनतम तापमान रविवार को छह डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. बताया जाता है कि शनिवार को 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो रविवार को गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री गिरकर 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


यह भी पढ़ें -


VIDEO: शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के बयान के बाद फिर चर्चा में आए लालू प्रसाद यादव, हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया


Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात