दरभंगा: प्यार में सरहद पार की के मामलों की इन दिनों खूब चर्चा है. कोई पाकिस्तान से भारत आ रहा है तो कोई भारत से पाकिस्तान जा रहा है. इन सबके बीच सीमा हैदर की तरह बिहार में भी एक मामला सामने आया है. नेपाल की रहने वाली दो बच्चों की मां संगीता दरभंगा पहुंची जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. यहां सीमा हैदर की तरह सचिन के जैसा आशिक नहीं मिला बल्कि चालबाज गोविंद निकला. संगीता को उसने रखने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि प्रेमी गोविंद पहले से शादीशुदा भी है. इस पूरे मामले में शुक्रवार (19 अगस्त) की रात बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर मोहल्ला में जमकर हंगामा हुआ.


दरअसल, गोविंद कुमार समस्तीपुर जिले का रहने वाला है लेकिन बचपन से लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में रहता है. संगीता ने मीडिया को बताया कि नेपाल से आई है. उसका प्रेमी गोविंद रक्सौल के बंधन बैंक में काम करता था. इस बीच मोबाइल से बातचीत शुरू हो गई. उस समय गोविंद ने नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है. इसके बाद हम लोगों ने मंदिर शादी कर ली. एक साल साथ में रहे. गोविंद की रक्सौल में दो साल की नौकरी थी. इसके बाद उसने अपना तबादला करा लिया है. इसके बाद उसने बातचीत कम कर दिया.


नेपाल से अपने प्यार के लिए दरभंगा आई संगीता


बंधन बैंक जाकर लिया घर का पता


संगीता ने कहा कि वह पति को खोजने के लिए रक्सौल स्थित बंधन बैंक गई. यहां से पता मिला. तब फोन किया मैंने तो उसकी पहली पत्नी ने फोन उठाया. अनजान बनकर मैंने बात की. फिर बताया मैंने कि गोविंद ने नेपाल में मुझसे शादी की है. इस पर पहली पत्नी को यकीन नहीं हुआ. फिर मैंने शादी की तस्वीरें भेजीं. उस समय गोविंद मीटिंग में कोलकाता गया था. मैं पहले से शादीशुदा हूं. मेरे पति नशा करने लगे. बीमारी हो गई तो छोड़ दिया मैंने. मैं बीरगंज रहती थी.


प्रेमी गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा


फरार है प्रेमी गोविंद


इधर हंगामा देखकर मोहल्ले के लोग जुट गए. प्रेमी गोविंद भी मौके से फरार हो गया. गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा का कहना है कि उसके भी बच्चे हैं वह कहां जाएगी. उसने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो गए हैं. संगीता ने तस्वीर दिखाई जिसमें वह गोविंद के साथ शादी के जोड़े में दिख रही है.


नेपाल जाने से संगीता ने किया इनकार


लोगों ने मामले को संभालने की कोशिश की. वहीं नेपाल से आई संगीता ने वापस जाने से इनकार कर दिया. प्रेमी गोविंद के मकान मालिक ने कमरा खाली करवा दिया. महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि पीड़िता थाने आई थी. मामला नेपाल से जुड़ा है. इस संबंध में पीड़िता को आवेदन देने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर SHO हत्याकांड मामले में 4 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आर्म्स भी बरामद, SP का बड़ा खुलासा