केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 23 और 24 सितंबर को दो दिनों के सीमांचल दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीमांचल को यूनियन टेरिटरी में तब्दील किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को बीजेपी के सीनियर नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कोरी बकवास बताया और कहा कि इसके पीछे मकसद भ्रम फैलाना है.


केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं- शाहनवाज हुसैन


बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि ये पूरी तरह से निराधार बातें हैं कि सीमावर्ती इलाके में अलग केंद्र शाषित प्रदेश बनेगा. उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी का और न ही केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ दुष्प्रचार है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और उसको और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है.


शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से न सिर्फ यहां पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम भी होंगे. उऩ्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के गृह मंत्री सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं. इससे पूरे इलाके में गजब का उत्साह है.


Watch: शख्स को छुड़ाने के लिए पीरबहोर थाना पहुंचा गया RJD नेता का बेटा, DSP से बदसलूकी, कहा- अभी तुरंत छोड़िए


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और साथ ही स्थानीय लोग भी उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में हैं. अमित शाह के बिहार दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र चिकन नेक के भी नजदीक है. उधर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार का बॉर्डर उस इलाके से नजदीक है. वो देश के गृह मंत्री हैं लिहाजा वहां के अधिकारियों की भी बैठक करने वाले हैं और पूर्णियां में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी.


शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि पहले हम पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज और अररिया जीत चुके हैं. इसलिए गृह मंत्री इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे और वहां के अधिकारियों से बात कर सीमा कैसे मजबूत हो, इसकी भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती क्षेत्र मजबूत होगा.


नीतीश कुमार के आरोप पर क्या बोले?


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से अमित शाह के बिहार दौरे पर दिए गए बयान और बीजेपी पर देश को बांटने की राजनीति करने के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाले लोग हैं . किसी को बांटने का कोई सवाल नहीं है.


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2014 में हमने मिशन 272 प्लस कहा था, उस वक्त लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन हम 275 सीटें जीते थे. 2019 में मिशन 300 प्लस कहा था, हमें 303 सीटें मिलीं. इस बार मिशन 400 का लक्ष्य है. हमें उम्मीद है कि जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा ही जनता देती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में मिशन 40 का लक्ष्य है. हर पार्टी अपना दावा कर रही है, हम भी कर रहे हैं. जिन्हें यकीन नहीं है वो 2014 याद करें, अगर यकीन नहीं है तो 2019 याद करें . फिर भी यकीन न हो तो हम 2024 में यकीन दिलाएंगे.


Bihar Municipal Election 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव का हो गया एलान, यहां देखें तारीख और सारी जानकारी एक साथ