Watch: बिहार के इस RJD नेता को सुनिए- 'MLC चुनाव में मेरा कैंडिडेट नहीं जीता तो दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे'
आरजेडी के नेता और जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार अजय सिंह की जीत का दावा करते हुए विवादास्पद बयान दिया है. सात अप्रैल को मतों की गिनती होनी है.
पटनाः बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव हो चुका है. सात अप्रैल को मतों की गिनती होगी. इससे पहले आरजेडी (RJD) के नेता और जिलाध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जीत का दावा करते हुए विवादास्पद बयान दिया है. संजय सिंह ने मुंगेर विधान परिषद सीट (Munger Vidhan Parishad Seat) से आरजेडी उम्मीदवार अजय सिंह (Ajay Singh) की जीत का दावा किया है.
आरजेडी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि यदि एमएलसी का चुनाव अजय सिंह नहीं जीते तो वे अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे. दरअसल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह सारी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कभी आरेजडी के कभी प्रत्याशी रहे निवर्तमान विधान परिषद सदस्य संजय सिंह को यहां के लोगों ने दो बार जीतने का मौका दिया लेकिन वो धोखा देकर जेडीयू में चले गए. इस बार सबक जनता ने सिखाया है.
हाथ बचेगा या कटेगा! आरजेडी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह हैं ये... मुंगेर विधान परिषद सीट से आरजेडी उम्मीदवार अजय सिंह की जीत का दावा किया है... कह रहे हैं कि यदि एमएलसी का चुनाव अजय सिंह नहीं जीते तो ये अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में फेंक देंगे... pic.twitter.com/Km7M0xg0jn
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 6, 2022
यह भी पढ़ें- Kakolat Falls Bihar: गर्मी के दिनों में 'ककोलत' नहीं आए तो क्या आए! 150 फीट से गिरते पानी का उठा सकते हैं लुत्फ
जेडीयू पर किया हमला
संजय सिंह ने कहा कि अजय सिंह जीतकर आते हैं तो वो काम करेंगे. पैसा कमाने के लिए नहीं आ रहे हैं. वो आए हैं समाज का सेवा करने के लिए. वो 1977 से राजनीति में हैं और उसी समय से समाज की सेवा करते आए हैं. जेडीयू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लोग मनगढ़ंत बात बता रहे हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही कह रहे हैं कि उनका कैंडिडेट हार रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया, दरभंगा और बक्सर कारा में छापेमारी के बाद हड़कंप, कुछ कैदियों का दूसरे जेल में होगा ट्रांसफर