संजीव कुमार सिंघल बिहार के नए DGP नियुक्त, बाहुबली शहाबुद्दीन ने 1996 में करवाया था हमला
23 सितंबर 2020 को 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया था, तब एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. अब सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है.
पटना: बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को शनिवार को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. सिंघल राज्य पुलिस प्रमुख गुप्तेशर पांडेय के सिंतबर में स्वैछिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है. वह 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत्त होंगे.
कौन हैं संजीव कुमार सिंघल एसके सिंघल 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार के डीजीपी नियुक्त होने से पहले वह होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. इसी साल 23 सितंबर को 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया था, तब एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. अब सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है.
बिहार में डीजीपी के पद पर एसके सिंघल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है. साल 1996 में सिंघल सीवान जिले के एसपी पद पर कार्यरत थे. तब उनपर बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ने हमला करवाया था. इस हमले के बाद सिंघल ने शहाबुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साल 2007 में अदालत ने उसे दोषी माना और आखिरकार उसे सजा मिली. हाल में ही बिहार सरकार की पहल पर बाहुबली शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, आज के बाद सुधर सकते हैं हालात
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए भाई जगताप , कई और नेताओं को भी मिली अहम जिम्मेदारी