Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल के भारत-नेपाल के सीमावर्ती लौकही थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार दोपहर को लौकही थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर करियौत गांव में छापामारी की. इस दौरान सात अपराधियों को 4 हथियार, 11 जिंदा कारतूस और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों पर लौकही थानाध्यक्ष रोशन कुमार के लिए धमकी भरा वीडियो वायरल करने का भी आरोप है.
अपराध की योजना बना रहे 7 गिरफ्तार
फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद फुलपरास के एसडीपीओ उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष रोशन कुमार और सशस्त्र बल के सहयोग से लौकही थाना क्षेत्र के करियौत चौक पर छापेमारी की गई. जहां अपराध की योजना बना रहे 7 लोग दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कट्टा, देसी पिस्टल, कारतूस, खोखा, नशीली दवा सहित पूर्व घटना के पीड़ित का पैन कार्ड एवं अन्य सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा आरोपियों से 8 स्मार्टफोन सहित तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है.
आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्त में लिए गए अपराधियों की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धाबही गांव के झाड़ी लाल यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव उर्फ संदीप मिश्रा, नरहिया थाना क्षेत्र के नरहिया गांव के शिव नारायण यादव के पुत्र महादेव कुमार यादव उर्फ अंकित यादव, भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के हरे राम राय के पुत्र कमलदेव राय, लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव निवासी नजरे आलम के पुत्र मोहम्मद नौशाद आलम, राजकुमार मुखिया के पुत्र हरिओम कुमार मुखिया, राम प्रवेश ठाकुर पिता रामनारायण ठाकुर, संतोष कुमार राय पिता राजकुमार राय ग्राम करियौत, थाना लौकही सभी जिला मधुबनी के निवासी हैं. सभी अपराधियों को संतोष कुमार राय के मकान से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने धमकी भरा वीडियो भी किया था वायरल
एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि लौकही थानाध्यक्ष के खिलाफ धमकी वाला वीडियो भी इन अपराधियों ने वायरल किया गया था. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में लौकही थाना अध्यक्ष रोशन कुमार, दरोगा आनंद कुमार, मनीषा कुमारी, राहुल कुमार, पीएसआई दिव्या कुमारी, पीटीसी गोपाल शरण, सिपाही सौरभ, रुदल, लाल, प्रमोद, पुनीत और श्याम शामिल थे. गिरफ्तार सभी अपराधियों को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.पुलिस ने इन अपराधियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले धर दबोचा है.
यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला दानापुर, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी, साथी की मौके पर मौत