सिवान/रोहतास/भागलपुरः सोमवार को तीन अलग-अलग जिलों में पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई. सात लोगों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. सिवान में दो बच्चे, रोहतास में दो युवक और भागलपुर में तीन किशोरियों की डूबने से मौत हुई है.

  


सिवान में नहाने के लिए पोखर में गए थे दो बच्चे


पहली घटना सिवान की है जहां गोरियाकोठी में पोखर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. गोरियाकोठी थाना इलाके के सैदपुरा गांव के रहने वाले टाइगर तिवारी के दो बेटे आर्यन कुमार तिवारी (8 वर्ष) और आनंद कुमार तिवारी (9 वर्ष) घर के सामने स्थित पोखर में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों डूब गए. आनन-फानन में दोनों को पानी से निकालकर सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


रोहतास में मांझर कुंड में नहाने के दौरान दो युवक डूबे


रोहतास के दरीगांव थाना क्षेत्र का है जहां मांझर कुंड से सोमवार को दो युवकों की लाश मिली. रविवार को कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर में पिकनिक मनाने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे. इसी दौरान झरना में नहाने के क्रम दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. सोमवार को शव मिला. मृतक डालमियानगर थाना क्षेत्र के सिंधौली निवासी विरेंद्र पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र आदित्य आनंद उर्फ अमन कुमार और स्व. शहाबुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र समर राज उर्फ सद्दाम अंसारी है. दरीगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की.


भागलपुर में नाव पलटने से तीन किशोरियों की मौत


तीसरी घटना भागलपुर की है जहां गंगा पार से घास लाने के क्रम में नाव पलट गई. इस हादसे में तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. मामला नारायणपुर थाना और नाथनगर थाना के सीमांतर क्षेत्र स्थित नुर्दिनपुर दुधैला सहजादपुर पंचायत का है. मरने वालों में रणजीत मंडल की दो बेटी सोनाली (11 वर्ष) और कोमल (15 वर्ष) है. वहीं, तीसरी लड़की उनकी भगिनी उषा है जिसकी उम्र 13 साल है. पांच किशोरियां गंगा पार से छोटे नाव पर घास लेकर आ रहीं थीं. इसी दौरान अचानक नाव हिचकोले खाने लगा और देखते ही देखते नाव पलट गई. दो अन्य लड़कियों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, घर में मचा कोहराम