समस्तीपुर: बिहार के सात लोगों की पंजाब में जलकर मौत हो गई. घटना राज्य के लुधियाना जिले के समरोला चौक के समीप टिब्बा रोड मक्कर कॉलोनी इलाके की है, जहां मंगलवार की देर रात लगी आग में एक ही परिवार के सात लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक प्रदेश के समस्तीपुर जिला के रहने वाले थे और लंबे अरसे से लुधियाना में रहकर कबाड़ी का काम करते थे.


बड़े बेटे की बाल-बाल बची जान


मृतकों में जिला के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर हनुमान नगर टोला वार्ड संख्या नौ निवासी स्व. दुलाल सहनी के बेटे सुरेश सहनी (55 वर्ष), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52 वर्ष), बेटी राखी कुमारी (15 वर्ष), मनीषा कुमारी (10 वर्ष), चंदा कुमारी (8 वर्ष), गीता कुमारी (6 वर्ष), बेटा सन्नी कुमार (2 वर्ष) शामिल हैं. जबकि एक बड़ा पुत्र राजेश कुमार (22 वर्ष) इस हादसे में बाल-बाल बच गया. घटना के समय वो अपने दोस्त के घर में सो रहा था.


अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी 


बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ, जब पूरा परिवार झोपड़ीनुमा बने घर के अंदर सो रहा था. घटना की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ अरुण कुमार सक्सेना, राजस्व अधिकारी प्रिया आर्यनी, पंचायत सचिव अनिल कुमार मिश्रा, सरपंच पति मिथलेश सहनी सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की. 


मृतक की भाभी कनिया देवी ने बताया कि सुरेश का पूरा परिवार पिछले 20 सालों से रोजी रोजगार के लिए लुधियाना में रहता था. मृतक सुरेश के बड़े पुत्र राजेश की 29 अप्रैल को गांव से ही शादी होनी थी, जिसको लेकर बुधवार को पूरा परिवार लुधियाना से गांव आने वाला था. इस बात की जानकारी एक दिन पहले ही फोन करके सुरेश ने दी थी. साथ ही सभी को बारात के लिए बेगूसराय के बखरी चलने को कहा था. लेकिन देर रात अगलगी की घटना में पूरे परिवार कि जलकर मौत हो गई. हालांकि, जिस लड़के की शादी होने वाली थी, वो इस हादसे में बाल-बाल बच गया. 


इस संबंध में राजस्व अधिकारी प्रिया आर्यनी ने बताया कि जिला प्रशासन से सूचना के बाद हमलोग पहुंचे हैं. जांच पड़ताल की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि पूरा परिवार 20 साल से दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार में पहली बार गाय के गोबर से बनाया जा रहा पेंट, CM नीतीश के गृह जिला में लगाया गया है प्लांट


'हिंदुत्व नहीं, कुर्सी और सत्ता पर है खतरा', गिरिराज के बयान पर JDU MLC ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात