पटना: बिहार में शनिवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण भी शामिल हैं. सीनियर आईएसएस अफसर त्रिपुरारी शरण को बिहार सरकार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. दरअसल, शुक्रवार को बिहार सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था.
1985 बैच के आईएएस अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद मुख्य सचिव की कुर्सी खाली हो गई थी. ऐसे में सरकार ने तत्काल सात अधिकारियों का तबादला करते हुए त्रिपुरारी शरण को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है. इससे पहले वे बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य थे. उनके अतिरिक्त जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें संजीव कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार, वंदना किनी, मिहिर कुमार सिंह, प्रेम सिंह मीणा और मनीष कुमार नाम शामिल है.
1. संजीव कुमार सिन्हा को बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
2. सुधीर कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
3. वंदना किनी श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन्हें कला, संस्कृति और युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
4. मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
5. प्रेम सिंह मीणा को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, इन्हें मुंगेर प्रमंडल के आआयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
6. मनीष कुमार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना गाइडलाइंस को लोगों ने दिखाया 'ठेंगा', नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा का किया आयोजन
RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के DDU अस्पताल में ली आखिरी सांस