पटनाः बीते 24 घंटे में बिहार में 10,920 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना के मरीजों की संख्या है. पटना में मंगलवार को 1,702 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, बक्सर में सबसे कम 46 संक्रमित मरीज मिले हैं जबिक 1,10,071 रिपोर्ट की 24 घंटे में जांच की गई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिक मरीजों की जांच हुई है.


24 घंटे में 13,852 संक्रमित हो चुके स्वस्थ


सोमवार को 1,00,112 रिपोर्ट की जांच की गई थी. लगातार जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बिहार में अबतक कुल 5,07,041 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,02,099 है. वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़ा है. मंगलवार को जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है उसके हिसाब से बिहार में रिकवरी प्रतिशत 82.77 हो गया है. वहीं, 24 घंटे में बिहार में कुल 13,852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.


वहीं, पहली और दूसरी डोज मिलाकर बिहार में कुल 84,08,557 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. मंगलवार को जो स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें 1,46,493 लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई है. गौरतलब हो कि लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान अस्पतालों में किसी तरह की समस्या ना हो इसकी सख्त हिदायत दी जा रही है. इसका असर देखने को भी मिल रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः मधेपुरा की पुलिस पप्पू यादव को हिरासत में लेने के लिए पहुंची पटना, जानिए क्या है पूरा मामला


बिहारः कोरोना से जहानाबाद में तीन और अरवल में पांच लोगों की मौत, देखें संक्रमितों की संख्या