पटना: राजधानी के फ्रेजर रोड में आकाशवाणी (Akashvani Patna) के सामने होटल मौर्या के पास शनिवार को अचानक सड़क धंस गई. लगभग चार फीट सड़क धंसी हुई नजर आई. सड़क पर लगभग तीन फीट का होल हो गया. अचानक से सड़क पर हुए गड्ढे को देखकर तेज रफ्तार से आ रही एक टेंपो ने वाहन मोड़ने की कोशिश की. उसका बैलेंस बिगड़ गया और पीछे से आ रही दूसरी टेंपो ने उस टेंपो में टक्कर मार दी. इससे दोनों टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए. टेंपो पर सवार कई लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. इसमे एक व्यक्ति का सिर भी फट गया. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया है.
बीच सड़क पर होल कैसे बना किसी को जानकारी नहीं
इस होल को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक गड्ढा बना. इसे किसी ने नहीं देखा. टेंपो वाले अपना बचाव कर रहे थे. इसी में दूसरे टेंपो से टक्कर हो गई. कयास लगाया जा रहा है कि सड़क के नीचे वाटर सप्लाई का पाइप फट जाने के कारण मिट्टी गीली हो गई होगी. इसके कारण से सड़क धंस गया है. हालांकि अचानक ये कैसे हुआ इस बारे में किसी को भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी. सड़क पर लोगों की भीड़ जमा थी. सभी लोग होल को देख रहे थे.
मौके पर पहुंचे इंजीनियर ने कुछ भी कहने से किया इनकार
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बुडको के इंजीनियर और मजदूर मौके पर पहुंचे. गड्ढे वाली जगह पर घेराबंदी की गई. बुडको के इंजीनियर ने हालांकि इस बारे में सवाल पूछने पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया. इधर, जिस तरह से गड्ढा दिख रहा उससे यह साफ दिख रहा कि सड़क मरम्मती के काम में कहीं न कहीं लापरवाही की गई है. जब पटना के फ्रेजर रोड का यह हाल है तो बाकी अन्य इलाकों का क्या हाल होगा यह सोचने वाली बात है. वहीं सड़क की घेराबंदी करके आगे की जांच की जा रही. इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान खंभे से टकराई उनकी स्टीमर