गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज शहर के हरखुआ रेलवे स्टेशन के पास देह-व्यापार का धंधा चल रहा था. बेतिया से महिला का आकर यहां धंधा चला रही थी. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही महिला पुलिस की नारायणी दल ने देह व्यापार से जुड़े ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से एक नाबालिग लड़की सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. 


मामले को लेकर पुलिस ने दी ये जानकारी


सदर एसडीपीओ प्रांजल ने गोपालगंज सेक्स रैकेट मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए नगर थाने में हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात द्वारा नारायणी दल का गठन किया गया है. टीम ने प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में देह-व्यापार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. नगर थाने के हरखुआ चीनी मिल के पीछे गेस्ट हाउस में की गयी छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में महिलाओं और पुरुष को पकड़ा गया.


मौके से पुलिस ने तीन मोबाइल और कई आपत्तिजनक चीजों को भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने कहा कि मौके से जले हुए सिगरेट, यूज किया हुआ आपत्तिजनक सामान और अन्य चीजें भी बरामद की गई हैं. उन्होंने कहा की यहां पर काफी दिनों से देह-व्यापार का धंधा चल रहा था. हरखुआ की रूबी देवी इस गोरख धंधे की मुख्य सरगना है.


वहीं, बेतिया के जगदीशपुर गांव की रजांति देवी, मीरगंज थाने के मीरगंज के निवासी मो. कलाम का पुत्र रइश अली को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसपी ने नारायणी दल के कार्रवाई की सराहनीय करते हुए सम्मानीत करने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के इन 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, अगले 2 दिनों में मौसम में होगा ये बड़ा बदलाव