पटना: खरमास (Kharmas) के चलते करीब डेढ़ महीने तक के लिए शादी और शुभ कार्यों पर ब्रेक लगने जा रहा है. 15 मार्च से खरमास शुरू होने वाला है. खरमास में लोग शादी ब्याह के अलावा नए भवन, गृह प्रवेश आदि करने से बचते हैं. खरमास सूर्य के धनु राशि और मीन राशि में प्रवेश के साथ ही शुरू हो जाता है. 15 मार्च से 14 अप्रैल तक यह रहेगा. हालांकि मई और जून से लग्न शुरू हो जाएगा. इसलिए आप इन दोनों महीनों में कई ऐसी तारीख हैं जिस दिन आप शादी के लिए तय कर सकते हैं.


मई में 16 और जून में 13 दिन शुभ लग्न


बृहस्पति के पूर्व दिशा में उदय होने व 29 जून को हरिशयन दोष के पहले 29 दिन शादी का शुभ मुहूर्त है. मई में 16 दिन शादी के लिए शुभ दिन है तो वहीं जून में 13 दिन का बढ़िया लग्न बन रहा है. मई महीने की बात करें लग्न की तारीख है -2 मई, 6 मई, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 29 और 30 मई. जून के मुहूर्त की बात करें तो 3 जून, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 जून है. इन दो महीनो में यह तारीख पंडितों द्वारा बढ़िया लग्न बताया जा रहा है.


क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?


ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, 29 जून के बाद हरिशयन दोष शुरू हो जाएगा. हरिशयन दोष वैसे तो जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तक चलता है जिसे चतुर्मास भी कहा जाता है. कहा जाता है कि हरिशयन दोष शुरू होते ही भगवान चार महीने सोने चले जाते हैं. इसके बाद नवंबर में जागेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- Garuda Purana 2023: गरुड़ पुराण के अनुसार जिस घर पर किए जाते हैं ये काम, वहां लग जाता है दुखों का अंबार