हेरा शहाब से ज्यादा चर्चा में थी उनके पिता की शादी, शहाबुद्दीन ने हिना से किया था प्रेम विवाह, एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों
1991 में हुए इस प्रेम विवाह की काफी चर्चा थी. उसी समय पहली बार शहाबुद्दीन विधायक भी बने थे. तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव समेत कई मंत्री विधायक रिसेप्शन में पहुंचे थे.
सिवान: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे मो. शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की 15 नवंबर 2021 को शाही अंदाज में शादी हुई. जिसने भी यह शादी और उससे जुड़ी तैयारी देखी उसकी नजरों में अब सब कैद हो गया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने जमाने में शहाबुद्दीन ने प्रेम विवाह किया था और हेरा की शादी से भी ज्यादा चर्चा हुई थी. जानें कि कैसे शहाबुद्दीन और हिना शहाब की मुलाकात हुई और दोनों ने फिर प्रेम विवाह किया.
कौन है हिना शहाब?
सिवान शहर के बिशुनपक्का मोड़ के रहने वाले मरहूम कमरुद्दीन खान की पांच बेटी और तीन बेटे हैं. इसमें सबसे बड़ी बहन में जुबैदा खानम फिर खातून खानम, कैसर खानम, हुश्ने अंबर और फिर थीं हिना शहाब. पांच बहनों में दो की शादी प्रतापपुर के एक ही घर में हुई. शहाबुद्दीन से हिना शहाब की और उनके मझले भाई समसुद्दीन से हुश्ने अंबर की शादी हुई.
कैसे मिले थे शहाबुद्दीन और हिना?
इस बारे में शहाबुद्दीन के एक करीबी ने बताया कि मो. शहाबुद्दीन और हिना शहाब की मुलाकात पढ़ाई के दौरान कॉलेज में हुई थी. उस वक्त हिना शहाब डीएवी कॉलेज से पीजी की पढ़ाई कर रही थीं और शहाबुद्दीन भी उसी कॉलेज में पढ़ रहे थे. 1991 में हुए इस प्रेम विवाह की काफी चर्चा थी. उसी समय पहली बार शहाबुद्दीन विधायक भी बने थे. इससे पहले हिना शहाब की हाई स्कूल की पढ़ाई शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित दाऊद मेमोरियल से हुई थी. वहीं इंटर और ग्रैजुएशन इस्लामिया कॉलेज से हुई.
रिसेप्शन में पहुंचे थे लालू प्रसाद यादव
1991 में जब शहाबुद्दीन की शादी हुई थी उस वक्त वो जनता दल से विधायक थे. उस समय बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार थी. शादी के बाद सिवान के प्रतापपुर गांव में धूम-धाम से रिसेप्शन हुआ था. उस पारटी में बिहार के तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव, मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवशंकर यादव, शिवानंद तिवारी, अवध बिहारी चौधरी सहित बिहार के कई बड़े-बड़े मंत्री शामिल हुए थे. उस समय भी प्रतापपुर में लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी.
शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद मैदान में आईं हिना
आज भले ही शहाबुद्दीन नहीं हैं लेकिन उनकी सियासत को हिना शहाब अपने तरीके से संभाल रही हैं. जेल में जब शहाबुद्दीन बंद थे तो सबसे पहले हिना 2009 में आरजेडी के टिकट पर सिवान लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं. इसके बाद 2014 और 2019 में भी चुनाव लड़ीं, लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. अब चर्चा है कि आने वाले वक्त में हिना शहाब राज्यसभा जा सकती हैं.