Shahabuddin Daughter Marriage: सीवान संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की आज शादी है. शाम तीन बजे तक बारात प्रदेश के मोतिहारी से सीवान पहुंचेगी. इधर, शादी को लेकर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. मिली जानकारी अनुसार बारातियों के स्वागत के लिए विधायकों की लाइन लगने वाली है. पिता की गैरमौजूदगी में बारातियों के स्वागत के लिए सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम विवाह स्थल पहुंच चुके हैं.


शादी और रिसेप्शन एक साथ


इस संबंध में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि शहाबुद्दीन की बच्ची मेरी भी बच्ची है. हम यहां गेस्ट बनकर नहीं, बल्कि स्वागतकर्ता बनकर पहुंचे हैं. बता दें कि हेरा के निकाह के साथ-साथ आज ही शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का रिसेप्शन भी है. उनकी शादी महीने हुई है. बारात चांदपाली में गई थी. डॉक्टर आयशा से उनका निकाह हुआ था, लेकिन पार्टी बाकी रह गई थी. ऐसे में बहन की शादी और ओसामा की शादी का रिसेप्शन एक साथ संपन्न होने जा रहा है. इस मौके पर लाखों लोगों के आने की संभावना है.


Shahabuddin Daughter Marriage: हेरा शहाब की शादी की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें देखें, ठहर जाएंगी नजरें, घर को बना दिया महल


शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ हो रही है. दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. शादी के लिए पांच एकड़ में पंडाल बनाया गया है. सजावट इस कदर की गई है कि देखने वालों की नजरें ठहर रही हैं. वेज-नॉन वेज दोनों तरह के खाने का प्रबंध किया गया है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा


Bihar Covid-19 Guidelines: बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर अभी भी रोक