सिवानः 15 नवंबर को मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की शादी होने वाली है. इसको लेकर प्रतापपुर और नया किला में स्थित शहाबुद्दीन का घर दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हो गया है. इस मौके पर पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के वकील मो. मोबिन ने एक राज खोला है. मो. मोबिन ने बताया कि मोहम्मद शहाबुद्दीन अपनी बेटी हेरा शहाब की शादी प्रतापपुर से ही करना चाहते थे. जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहाबुद्दीन भी विशेष अदालत में उपस्थित थे उसी दौरान मो. शहाबुद्दीन ने इस पर उनसे चर्चा की थी.


मोबिन ने कहा कि शहाबुद्दीन अपनी बेटी की शादी में इंतजामों को लेकर चिंतित थे. मोबिन ने शहाबुद्दीन को बताया था कि आप कहीं भी रहें सभी व्यवस्था अच्छे से हो जाएगी. अब उनके इच्छा के उनकी बेटी की शादी प्रतापपुर से हो रही है. इसके लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है. कई खास लोगों को न्योता दिया गया है. अब उसमें से जिन्हें आना होगा वो आएंगे. शादी और मौत ऐसी चीज है कि सबको खबर किया जाता है. अब देखना होगा कि वो लोग आएंगे या क्या करेंगे.


यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे RJD विधायक हरिशंकर यादव, सड़कों को किया जा रहा चिकना


शादी के मौके पर होने लगी रस्म की शुरुआत


बीते शनिवार की रात हेरा शहाब की हल्दी का रस्म पूरा हुआ. वर पक्ष की तरफ से मोतिहारी के रानिकोठी के राजघराना के रहने वाले दिवंगत शहाबुद्दीन के समधी मो. इफ्तेखार साहब के साथ कई लोग शामिल हुए. आज रविवार को मिलाद होगा.


बता दें कि ओसामा शहाब की पिछले महीने बारात चांदपाली में गई थी. डॉक्टर आयशा से उनका निकाह हुआ था, लेकिन पार्टी बाकी रह गई थी. इस बार बहन की शादी और ओसामा की शादी का रिसेप्शन एक साथ संपन्न होने जा रहा है. इस मौके पर लाखों लोगों के आने की संभावना है.


मो. शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर का बंगला और सिवान के नया किला का बंगला रोशनी से जगमग हो चुका है. रात में नजारा देखने के लायक होता है. यही वजह है कि सजावट को देखकर लोग देर रात में सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस शाही शादी की पूरे बिहार में चर्चा होगी.



यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद के चर्चित डॉक्टर सुनील मस्ताना हत्याकांड का खुलासा, सामने आई अवैध संबंध की बात