सीवान: बिहार सरकार (Bihar Government) के वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक बयान सामने आया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि आज भी शहाबुद्दीन (Shahabuddin) का परिवार आरजेडी (RJD) के दिल में है. तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि क्यों अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने नहीं जाते. तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया को बाइट दे रहे थे.


22 अगस्त को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गोपालगंज पहुंचे थे. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपने पैतृक गृह जिला गोपालगंज पहुंचे थे. लालू यादव के गोपालगंज दौरा के समय इस बात की चर्चा थी कि वह पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर उनकी पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब से मिलने जाएंगे. हालांकि गोपालगंज के बाद शहाबुद्दीन के परिवार से बिना मिले ही लालू यादव परिवार के साथ पटना लौट गए.



'सब लोग मिलने आ रहे... उन लोग को भी आना चाहिए'


तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया गया कि लालू यादव गोपालगंज गए लेकिन पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने सीवान नहीं गए. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बहुत मुश्किल से ही वह अपने गांव गए.


शहाबुद्दीन के परिवार की तरफ निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि सब लोग लालू यादव से मिलने आ रहे हैं, उन लोगों को भी मिलने आना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि हम लोग उनसे मिलने उनके घर गए हुए हैं. शुरू से हम लोग शहाबुद्दीन के परिवार के साथ रहे हैं, पिताजी ने खूब मदद की है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन के परिवार के लिए आज भी दिल में जगह है. उन्हें भी लालू यादव से मिलने आना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप ने जिसको धक्का दिया था उस मामले में बड़ा खुलासा, केस भी हुआ, मंत्री ने कहा- 'दुनिया को...'