सिवानः दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के काफिले का रविवार की रात एक्सीडेंट हो गया. उनके काफिले की कुल चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. सड़क हादसे में ओसामा के करीब आधा दर्जन समर्थक घायल हो गए हैं जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि इस घटना में ओसामा पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें चोट नहीं लगी है.
एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे ओसामा
घटना के संबंध में एक लंबे काफिले के साथ ओसामा गोपालगंज जिला में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे अपने पिता के करीबी दोस्त टुन्ना गिरि से मिलने उनके घर भी पहुंचे थे. वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था.
काफिले के बीच में दूसरी गाड़ी आने से घटना
टुन्ना गिरि से मुलाकात कर जब वह वापस सिवान आ रहे थे तभी गोपालगंज के थावे के पास काफिले में चल रही गाड़ियों के बीच दूसरी गाड़ी आने से काफिले की गाड़ी अनियंत्रित हो गईं. इसके बाद एक-एक कर चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें ओसामा के करीब आधा दर्जन समर्थक घायल हो गए. सबको स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
बता दें कि शहाबुदीन के निधन के बाद से उनके पुत्र ओसामा से मिलने के लिए लगातार नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ओसामा 40 दिन पूरा होने के बाद सिवान से बाहर निकलकर मो. शहाबुदीन के करीबी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और राजनीतिक गतिविधियों पर विचार विमर्श कर रहे हैं.
बीते दिनों ओसामा छपरा के पूर्व बाहुबली सांसद प्रभुनाथ सिंह से भी छपरा जाकर मुलाकात की थी और आज (रविवार) शहाबुदीन के करीबी गोपालगंज निवासी टुन्ना गिरी से भी मिलने गोपालगंज पहुंचे.
यह भी पढ़ें-
सिवानः बम विस्फोट में आरोपित के घर पहुंची कई थानों की पुलिस, 3 महिलाओं को हिरासत में लिया
मुजफ्फरपुरः 740 कर्मियों को दोबारा बहाल करने के मामले में कार्रवाई शुरू, विभाग ने CS से मांगा जवाब