शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बताया 'वायरल' ट्वीट्स का सच, कहा- 'पूरी तरह से है फर्जी'
ओसामा ने खुद बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं किया है. जिस अकाउंट से भी ट्वीट किए गए हैं वह फेक है. गौरतलब हो कि एक के बाद एक ट्वीट की वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी ट्वीट करना पड़ गया था.
![शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बताया 'वायरल' ट्वीट्स का सच, कहा- 'पूरी तरह से है फर्जी' shahabuddin son osama saheb told the truth of tweets on social media and said all are fake ann शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बताया 'वायरल' ट्वीट्स का सच, कहा- 'पूरी तरह से है फर्जी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/b551e4fa543c9661a6e36be3a8a62a82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सोमवार को दिल्ली के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इसके पहले उनके बेटे ओसामा साहब के नाम से हो रहे ट्वीट ने सबको परेशान करके रख दिया था. लगातार एक दर्जन के करीब ट्वीट किए गए जिससे अकाउंट की सत्यता पर सवाल खड़े होने लगे. हालांकि सोमवार शाम ही यह स्पष्ट हो गया कि यह अकाउंट फर्जी है.
ओसामा ने खुद बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं किया है. जिस अकाउंट से भी ट्वीट किए गए हैं वह फेक है. गौरतलब हो कि एक के बाद एक ट्वीट की वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी ट्वीट करना पड़ गया था. तेजस्वी को लिखना पड़ा कि “हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी”.
20 सेकंड के इस वीडियो में सुनिए मरहूम शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने ओसामा नाम से चलने वाले ट्विटर हैंडल को टोटली फर्जी बताया. आज ट्विटर पोस्ट के अलावा एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें तेजस्वी पर निशाना साधा गया. इसके बाद तेजस्वी ने अपनी सफाई भी दी थी. pic.twitter.com/HRuIWhZLvH
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 3, 2021
लगातार ट्वीट की वजह से अकाउंट की सत्यता पर खड़े हो रहे थे सवाल
दरअसल, ओसामा के नाम से जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है उसमें लिखा गया था “अगर हमारे अब्बू डॉ. शहाबुद्दीन साहब अपनी जन्मभूमि सिवान में दफन नहीं हुए तो तेजस्वी यादव की राजनीति हमेशा के लिए जमीन में दफन हो जाएगी, इंशाअल्लाह!! लगातार एक दर्जन के करीब ट्वीट किए गए जिसके बाद इस अकाउंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया उसे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी उसे रिट्वीट कर दिया था. उन्होंने लिखा “ओसामा निश्चित रूप से आपके पिता को उनकी जन्मभूमि में सुपुर्द-ए-खाक होना चाहिए. राजनीति का तो नहीं पता, लेकिन यह उनका ही नहीं, हर नागरिक का संवैधानिक हक है. मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल साहब से इस संबंध में संपर्क कर रहा हूं”.
यह भी पढ़ें-
बिहार में लग सकता है 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन! कोर्ट से लगी फटकार के बाद कल जवाब देगी सरकार
मांझी ने ली चुटकी, बोले-जिनके लिए शहाबुद्दीन ने दांव पर लगा दी जिंदगी वे जनाजे में भी न पहुंचे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)