पटनाः बिहार के बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सोमवार को दिल्ली के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इसके पहले उनके बेटे ओसामा साहब के नाम से हो रहे ट्वीट ने सबको परेशान करके रख दिया था. लगातार एक दर्जन के करीब ट्वीट किए गए जिससे अकाउंट की सत्यता पर सवाल खड़े होने लगे. हालांकि सोमवार शाम ही यह स्पष्ट हो गया कि यह अकाउंट फर्जी है.


ओसामा ने खुद बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी ट्वीट नहीं किया है. जिस अकाउंट से भी ट्वीट किए गए हैं वह फेक है. गौरतलब हो कि एक के बाद एक ट्वीट की वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी ट्वीट करना पड़ गया था. तेजस्वी को लिखना पड़ा कि “हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी”.






लगातार ट्वीट की वजह से अकाउंट की सत्यता पर खड़े हो रहे थे सवाल


दरअसल, ओसामा के नाम से जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है उसमें लिखा गया था “अगर हमारे अब्बू डॉ. शहाबुद्दीन साहब अपनी जन्मभूमि सिवान में दफन नहीं हुए तो तेजस्वी यादव की राजनीति हमेशा के लिए जमीन में दफन हो जाएगी, इंशाअल्लाह!! लगातार एक दर्जन के करीब ट्वीट किए गए जिसके बाद इस अकाउंट पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


वहीं, जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया उसे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी उसे रिट्वीट कर दिया था. उन्होंने लिखा “ओसामा निश्चित रूप से आपके पिता को उनकी जन्मभूमि में सुपुर्द-ए-खाक होना चाहिए. राजनीति का तो नहीं पता, लेकिन यह उनका ही नहीं, हर नागरिक का संवैधानिक हक है. मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल साहब से इस संबंध में संपर्क कर रहा हूं”.


यह भी पढ़ें- 


बिहार में लग सकता है 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन! कोर्ट से लगी फटकार के बाद कल जवाब देगी सरकार


मांझी ने ली चुटकी, बोले-जिनके लिए शहाबुद्दीन ने दांव पर लगा दी जिंदगी वे जनाजे में भी न पहुंचे