शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, RJD को बड़ा झटका!
Lok Sabha Elections 2024: हिना शहाब स्टेशन रोड स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. यहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने बयान दिया जिसके बाद खलबली मच गई है.
![शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, RJD को बड़ा झटका! Shahabuddin Wife Hena Shahab Announced to Contest Lok Sabha Elections from Siwan Seat ANN शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, RJD को बड़ा झटका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/b3378e29f289902b98c326467c0e09981710061242722169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) ने रविवार (10 मार्च) को एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उनका यह ऐलान आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका दे सकता है. हिना शहाब स्टेशन रोड में रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. यहीं उन्होंने बयान दिया. कहा कि उन्हें आरजेडी से पहले भी कोई नाराजगी नहीं थी, आज भी नहीं है. कहा कि सीवान से वह खुद या उनके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
हिना ने कहा कि आज भी उनके संपर्क में सभी दल के लोग हैं. हिना शहाब ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया है. बता दें कि हिना साहब तीन बार सीवान लोकसभा सीट (Siwan Lok Sabha Seat) पर आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है. इस बार बगावती तेवर दिखाते हुए हिना साहब ने ऐलान कर दिया है कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ा जाएगा.
राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
दरअसल हिना शहाब ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में यह सारा बयान दिया है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. बातचीत में हिना शहाब ने कहा कि सीवान का पूरा परिवार उनका परिवार है. चाहे जेडीयू हो, आरजेडी हो या कोई भी दल हो, आज भी सबसे उनका संबंध ठीक है. सभी लोग साहब के बहुत करीब रहे हैं. दल तो बाद में हुआ, पहले सब सीवान एक परिवार था.
हिना शहाब से पूछा गया कि कल तक आप आरजेडी से चुनाव लड़ती थीं अब निर्दलीय लड़ेंगी तो आरजेडी से भी लड़ाई लड़नी होगी? इस पर कहा कि बिल्कुल नहीं, सभी लोग हमारे साथ होंगे मुझे पूरी उम्मीद है. सभी मेरे परिवार के लोग हैं. हिना साहब ने खुलकर यह भी कह दिया कि मेरा बेटा ओसामा भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकता है. अब उनके इस बयान के बाद सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- JDU Reaction: आरजेडी नेता सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर JDU का आया रिएक्शन, विजय चौधरी बोले- 'कुछ गड़बड़ी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)