सीवान: जिले में आज गुरुवार की सुबह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जन विश्वास यात्रा मो. शहाबुद्दीन (MD. Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) शामिल नहीं हुई. हालांकि तेजस्वी की सभा के बाद हिना शहाब ने अपनी जुबान एक बार फिर खोली है और उन्होंने कहा कि कोई जरूरी थोड़े है कि हर आदमी हर जगह पहुंचेगा. उनका अपना प्रोग्राम था. हम थोड़े अपने घरेलू मामले में व्यस्त थे इसलिए नही जा सके. वहीं, चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव क्या लड़ना है. मैं तो लगातार तीन बार से जनता के बीच बनी हुई हूं. इसलिए मैं या मेरा बेटा लड़े या मेरे साथ जो लोग हैं वो लड़े. सभी तो एक ही है. 


पूछा गया कि चुनाव चिह्न क्या होगा तो उन्होंने कहा कि जब हम नॉमिनेशन करेंगे तभी तो चुनाव चिह्न मिलेगा न, अभी हम कैसे चुनाव चिह्न बता देंगे.


अपने लोगों से संपर्क करने में व्यस्त थे- हिना शहाब 


हिना शहाब ने कहा कि हमारे गांव का प्रोग्राम था. हम आपने कार्यक्रम में व्यस्त थे. अपने लोगों से संपर्क करने में व्यस्त थे. जानकारी इसलिए नहीं है कि कैसा प्रोग्राम था? क्या नहीं था. आगे चुनाव चिह्न के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग नॉमिनेशन करेंगे तो अपने आप चुनाव चिह्न सामने आ जाएगा. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि हमलोग शुरू से ही सोशल वर्क करते रहे हैं और करते रहेंगे.


'हम उसकी निंदा नहीं कर सकते हैं'


आगे शहाब ने कहा कि अभी जो सरकार है सारी पार्टियों को लेकर सरकार है. कभी आरजेडी के साथ जनता दल यू थी, कभी भारतीय जनता पार्टी के साथ है. हम यही कहेंगे कि जो सरकार है काम कर रही है, बेहतर कर रही है. हम उसकी निंदा नहीं कर सकते हैं. हम एक सोशल वर्कर हैं. हम कोई बड़े नेता या किसी बड़े पद पर नहीं हैं कि हम किसी के काम में खंडन करे और अड़चन डाले. दरअसल यह सभी बातें हिना शहाब ने नया किला स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही.


ये भी पढे़ं: Asaduddin Owaisi: बिहार में AIMIM नेता की हत्या पर ओवैसी भड़के, CM नीतीश को सुनाई खरी खोटी, तेजस्वी का लिया नाम