सिवानः आरजेडी की नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) को कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की मांग कई दिनों से हो रही थी. अब यह तय हो जाने के बाद कि आरजेडी (RJD) ने हिना शहाब का नाम तय नहीं किया है तो सिवान में विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को सिवान में आरजेडी के विरोध में नारा लगने लगा. टिकट नहीं मिलने पर हिना शहाब ने भी यह साफ कर दिया कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैं.
शुक्रवार को सिवान के एक होटल में आरजेडी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. इसमें जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मीटिंग में सबने हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी दिखाई. आक्रोश इतना था कि आरजेडी को बायकॉट करने की मांग होने लगी. इसके बाद सभी कार्यकर्ता सिवान शहर के नए किला स्थित हिना शहाब के आवास पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा सीट को लेकर JDU की ओर से कौन होगा उम्मीदवार? CM नीतीश कुमार ये कहा
हिना शहाब ने क्या कहा?
हिना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं हुआ है. ये लोग कार्यकर्ता नहीं हमारे परिवार का हिस्सा हैं. पूरे बिहार में जहां-जहां हमारे परिवार के सदस्य समर्थक हैं सभी लोगों से राय लूंगी. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातें होंगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं का जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे.
इधर, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पुतले दहन का आह्वान किया है. आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से बुलाई गई बैठक में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जयसवाल नदारद दिखे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में देखिए झोपड़ी वाला स्कूल, नालंदा में फिर खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल