पूर्णियाः पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा गांव में बाइक चोर को पकड़ने गए बिहार के किशनगंज जिले के टाउन थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद की अगुवाई में शहीद पुलिस जवान के पार्थिव शरीर का बंगाल के इस्लामपुर में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शनिवार की देर शाम पार्थिव शरीर को पूर्णिया के जानकीनगर थाना अंतर्गत अभय रामपुर चकला पांचू मंडल टोला लाया गया. पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. शहीद के परिजन जो बाहर थे, वो सूचना मिलते ही देर शाम तक घर पहुंच गए.


इधर, जब बेटे की शहादत की खबर उनकी 70 वर्षीय मां को मिली तो वो बेचैन हो गईं. रात भर उन्होंने किसी तरह रोकर बिताया. लेकिन बेटे की मौत का सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं और रविवार के अहले सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मौत हो गई.


एक साथ होगा दोनों का अंतिम संस्कार


घर में एक साथ मां-बेटे की मौत से कोहराम मच गया है. पूरे गांव के लोग शहीद के घर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. सभी पीड़ित परिवार को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों की मानें तो अब शहीद अश्विनी कुमार और उनकी मां का अंतिम संस्कार एक साथ दोपहर 2:00 बजे गांव में ही किया जाएगा, जिसमें कई आला अधिकारियों और नेताओं के पहुंचने की सूचना है.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि किशनगंज टाउन थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार अपनी टीम के साथ शुक्रवार की रात बंगाल सीमा के पास बाइक चुराने वाले गैंग के एक ठिकाने पर उन्हें दबोचने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पहले उनसे झगड़ा किया. फिर उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.


इधर, घटना की सूचना पाकर आईजी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक एसएचओ अश्विनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेजा दिया. पोस्टमार्टम के दौरान किशनगंज एसपी, इस्लामपुर एसपी, किशनगंज एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


हत्या मामले में पूर्णिया आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. आईजी ने छापेमारी टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित 7 पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया है. सभी पर मृतक एसएचओ को घटनास्थल पर छोड़कर भागने की वजह से कार्रवाई की गई है.


एसपी की अनुशंसा पर की कार्रवाई


बता दें कि एसपी कुमार आशीष की अनुसंशा पर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश कुमार चौधरी ने किया कर्तव्यहीनता के आरोप में सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सिपाही राजू सहनी, अखिलेश्वर तिवारी, प्रमोद कुमार पासवान, उज्ज्वल कुमार पासवान, सुनील चौधरी और सुशील कुमार शामिल हैं.


यह भी पढ़ें -


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पूर्णिया IG ने छापेमारी टीम में शामिल सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


बिहार: सनकी पार्लर संचालक ने युवक की पोल में बांध कर की पिटाई, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान