Shahnawaz Hussain: 'इस देश में क्या हो रहा है?' राष्ट्रपति के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी को घेरा
BJP Reaction: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता पर राजनीति गरमा गई है. इस पर बीजेपी ने रेप कांड को लेकर बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.
Shahnawaz Hussain: रेप कांड के बाद बंगाल की ममता सरकार बीजेपी के निशाने पर है. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की हैं. वहीं, इन मुद्दों पर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि देश की प्रथम नागरिक होने के नाते उनकी चिंता जायज है. पूरे देश में आक्रोश है. घटना पश्चिम बंगाल में हुई है, लेकिन पूरे देश में गुस्सा है, यही गुस्सा राष्ट्रपति के मन में भी है. उन्होंने कहा कि वह डरी हुई हैं. उन्होंने पूछा है कि 'इस देश में क्या हो रहा है? इस मामले में उन्होंने सख्ती बरतने का आह्वान किया है.
नितिन नबीन ने साधा निशाना
वहीं, मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल की जनसांख्यिकी को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने वोट बैंक की राजनीति करके बंगाल में आग लगा दी है. ममता बनर्जी और उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल लोगों को बचा रही है. अपनी सरकार के खिलाफ लोगों के आक्रोश के बाद वह बेचैन हो गई हैं. ममता दीदी पूरे देश को जलाना चाहती हैं, लेकिन निश्चिंत रहें कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. हर एक व्यक्ति चाहे वह बंगाल में रहता हो या किसी अन्य राज्य में उसकी रक्षा की जाएगी.
VIDEO | "It is a strict message by the President of India, as a first citizen of the country, her concern is justified. There is an outrage in the entire country. The incident has happened in West Bengal, but there is an anger in the entire country, the same is in the mind of the… pic.twitter.com/YNjencqD2x
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई हैं चिंता
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता की घटना पर प्रतिक्रिया दी हैं. राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि वो घटना से निराश और भयभीत हैं. घटना पर नाराजगी जाहिर करते उन्होंने कहा था, 'अब बहुत हो गया, अब समय आ गया है कि भारत महिलाओं के खिलाफ अपराधों की 'विकृति' के प्रति जाग जाए और उस मानसिकता का मुकाबला करे जो महिलाओं को 'कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान' के रूप में देखती है.'
ये भी पढ़ें: RJD MLA सुदय यादव की पत्नी की चेन बदमाशों ने छीना, अटल पथ पर कर रही थीं मॉर्निंग वॉक