पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार (20 फरवरी) से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की है. उनकी इस यात्रा पर एनडीए सरकार में शामिल नेता तंज कस रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर तंज कसा. वह भागलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.


'...तो उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी'


शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी अभी तक घर में ही यात्रा करते थे, अब बाहर निकले हैं. अच्छी बात है. मंत्री रहते वह बिहार के कई जिलों में जा नहीं पाए थे, अब मंत्री से हट गए हैं तो कम से कम दौरा करेंगे तो उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी. चुनाव में भी उनको फायदा मिल सकता है.


लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर हमला


आगे पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोला. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए के साथियों के साथ हम लोग 400 सीट से अधिक जीतेंगे. इसमें 10% बिहार का हिस्सा रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार आरजेडी जीरो पर आउट हो गई थी और कांग्रेस को किसी तरह एक सीट मिली थी. इस बार दोनों का सूपड़ा साफ है. प्रेस वार्ता में उन्होंने साफ कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जीतेंगे और वही प्रधानमंत्री बनेंगे.


गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा?


शाहनवाज हुसैन ने सीट शेयरिंग से जुड़े सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह सब गठबंधन में आसानी से हो जाएगा. कोई विवाद नहीं है. ये केंद्रीय नेतृत्व और सीएम नीतीश कुमार के बीच में बातचीत हुई है. हम लोगों को अभी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें- 'MY' के साथ-साथ 'BAAP' की पार्टी है... मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव, समझिए क्या तर्क दिया