शाहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज- 'दीदी' अब पेंटिंग बनाएंगी, बंगाल में जीतने वाली है बीजेपी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दीदी को अब पेंटिंग ही बनानी हैं, जब वो मुख्यमंत्री के काम से फारिग हो जाएंगी तो पेंटिंग बनाएंगी. बंगाल में बीजेपी जीतने वाली है.
![शाहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज- 'दीदी' अब पेंटिंग बनाएंगी, बंगाल में जीतने वाली है बीजेपी Shahnawaz Hussain Attacks Mamta Banerjee, Says BJP is going to win in West Bengal शाहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज- 'दीदी' अब पेंटिंग बनाएंगी, बंगाल में जीतने वाली है बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/b93bc1fedea79219c100c55f78f635a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पश्चिम विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम दिग्गज नेता ममता को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बंगाल में भाजपा जीतने वाली है.
बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) को अब पेंटिंग ही बनानी हैं, जब वो मुख्यमंत्री के काम से फारिग हो जाएंगी तो पेंटिंग बनाएंगी. बंगाल में विकास का रंग और मोहब्बत का रंग नहीं भर सकी. बंगाल में भाजपा जीतने वाली है.
बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया था कि जब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए हावड़ा में प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए. हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे थे और कथित घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.
पश्चिम बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है
पश्चिम बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी के चार चरणों के लिए आने वाले दिनों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी. पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में भी छिटपुट हिंसा के बीच जमकर वोटिंग हुई. राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए. लेकिन वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें- किसे जिले में कैसा है हाल
बिहार: पटना के डाकबंगला चौराहा के पास लगी भीषण आग, धू-धू कर जला लोकनायक जयप्रकाश भवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)