Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा
Shahnawaz Hussain: बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 2000 के नोट बंद किए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी बयान दिया है.
![Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा Shahnawaz Hussain on 2000 Rupee Currency target Congress for 2000 Rupee Note statement on 2024 loksabha ann Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/e10763035fdeffbb7bc8efba4d8376971684636268912340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसे लेकर नेताओं द्वारा जारी बयानबाजी के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने 2000 के नोट बंद किए जाने के आरबीआई के आदेश को लेकर बड़े ही अलग अंदाज से जवाब दिया है.
साथ ही उन्होंने देश में पिछले कांग्रेस की सरकार पर लूट के लिए छूट देने का भी आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने ये बयान बिहार के मुजफ्फरपुर में दिया. शहनवाज हुसैन ने अपने जेब में रखे हुए 2000 के एक नोट को निकाल कर कहा कि मेरे पास 2000 के एक या दो नोट है जिसे में आसानी से बदल लूंगा लेकिन जिनके पास जिनके पास बक्से में नोट भरे पड़े हैं उन्हें परेशानी होगी.
उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले वही लोग हैं जिनके पास 2000 के नोटों का बंडल है, जिसका कोई उनके पास सरकार को दिखाने का स्रोत नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनका पूरा हक है लेकिन सब मिलकर भी लड़ेंगे तब भी हम उनको हरा देंगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना
2000 के नोट को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर वरिष्ठ बीजेपी नेता ने तंज किया है उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कांग्रेस के मुंह से शोभा नहीं देती है जब वे सत्ता में थे तो लूट की पूरी छूट दे रखी थी. लेकिन अब 2000 का नोट बैन होता है उससे परेशान हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि नोट बैन हो रहा है तो क्या है दिक्कत. उन्होंने अपनी जेब से एक 2000 का नोट निकालते हुए कहा कि मेरे पास एक या दो नोट है. मैं इसे आसानी से बदल लूंगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश पर भड़के चिराग, कहा- 'PM बनने की ख्वाहिश में दर-दर भटक...', 2000 के नोट पर कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)