पटना: बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्‍तार हो रहा है. इसमें भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन भी मंत्री बनने वाले हैं. शाहनवाज मंगलवार सुबह पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्‍हें फूलमालाओं से लाद दिया. पटना पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि मैं अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस पद के लायक समझा है. शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी मुझे देने वाली है उसकी सूचना मुझे मिली है. शाहनवाज ने कहा कि पार्टी उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्‍वीकार है.


अपनी सेवा और निष्‍ठा से खरा उतरुंगा


BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि मैं बिहार की 14 करोड़ जनता की सेवा के लिए दिल से काम करुंगा. जो मेरा देश में सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा. पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्‍वास जताया है उस पर अपनी सेवा और निष्‍ठा से खरा उतरुंगा.


बीजेपी के होंगे 16 मंत्री


कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कुल 30 मंत्री हो जाएंगे, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12 और वीआईपी और हम के एक-एक मंत्री होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में 74 सीट लाने वाली बीजेपी के कैबिनेट में 16 मंत्री होंगे. राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें-


Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 17 मंत्री ले सकते हैं शपथ


नीतीश कैबिनेट का विस्तार: आज 17 मंत्री लेंगे शपथ, जानिए- किस जाति से कितने मंत्री, पढ़ें पूरी लिस्ट