सुपौल: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने रविवार को अपने गृह जिला सुपौल में पहला रोजा खोला. इस दौरान उनके पुराने मित्र भी उनके साथ थे. जानकारी अनुसार जिले के मरीचा रोड स्थित अपने रिश्तेदार एहसान हक के आवासीय परिसर में देर शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में उद्योग मंत्री शामिल हुए. यहां उन्होंने सबके साथ नमाज अदा की, फिर इफ्तार किया.


सभी को रमजान की दी शुभकामनाएं


इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोमवार को वो एमएलसी चुनाव के लिए होने वाले मतदान में भी शामिल होंगे. मंत्री ने बताया कि पहला रोजा उन्होंने सुपौल में खोला है और शहर के कई पुराने लोगों से सुखद मुलाकात भी की है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार और देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह रोजा सभी के लिए बहुत अच्छा हो और सबकी दुआ कबूल हो. 


Bihar Crime: आरा में अपराधियों ने एटीएम मशीन को बनाया निशाना, गैस कटर से काटकर की 20 लाख की चोरी


एमएलसी चुनाव में जीत का किया दावा


बता दें कि सुपौल जाने से पहले मंत्री में पटना में पत्रकारों  से बात की थी. इस दौरान उन्होंने एमएलसी चुनाव के संबंध में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि राज्य की सभी 24 सीटों  पर एनडीए उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. साथ ही बोचहा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बड़ी आसानी से एनडीए की जीत होगी.


बीजेपी-जदयू में तकरार के संबंध में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक एनडीए की सरकार पूरी तरह स्थिर है. हम लोग उनके नेतृत्व में बिहार के विकास का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'बंगले की राजनीति नहीं करते नीतीश', चिराग के आरोप पर JDU का पलटवार, याद दिलाई सालों पुरानी बात


Bihar Liquor ban: 'शराब बेचोगे तो जाओगे जेल', सरपंच के टोकते ही भड़के धंधेबाज, पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई