शाहनवाज हुसैन बोले- नोटबंदी को SC ने बताया सही फैसला, कहा- लोकसभा में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी BJP
Supreme Court on Demonetisation: शाहनवाज हुसैन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं. उन्होंने नीतीश कुमार की होने वाली यात्रा पर भी हमला बोला.
![शाहनवाज हुसैन बोले- नोटबंदी को SC ने बताया सही फैसला, कहा- लोकसभा में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी BJP Shahnawaz Hussain Reaction on Supreme Court decision on demonetisation Said BJP will win all 40 Seats of Bihar in Lok Sabha ann शाहनवाज हुसैन बोले- नोटबंदी को SC ने बताया सही फैसला, कहा- लोकसभा में बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी BJP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/9a3a50c1630f54242fe408c57d59ccba1672652489603169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुहर लगाई है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है वह एतिहासिक है. नोटबंदी का जो फैसला था वह देश हित में थी लेकिन विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे थे कि यह विफल है. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली आ रहे हैं. हमारी पार्टी देश में 400 लोकसभा सीट जीतेगी. इसको लेकर तैयारी चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पिछली बार बिहार में आए थे तो हम गठबंधन में थे, लेकिन अब हम विपक्ष में हैं. जिस तरीके से कुढ़नी और गोपालगंज में हमारी जीत हुई है, हम अब बिहार में भी 40 की 40 सीट लोकसभा की जीतने की तैयारी कर रहे हैं. पिछली बार गठबंधन में थे तो 39 सीट जीते थे. इस बार हम लोग 40 लोकसभा सीट जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
नीतीश कुमार की यात्रा सरकारी है: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन ने आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसा. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की यह सरकारी यात्रा है. सभी को यात्रा करने का हक है. मैं भी मोतिहारी जा रहा हूं तो यह भी एक यात्रा है. 32 सालों से नीतीश कुमार की सरकार हो चाहे लालू प्रसाद यादव की, हम सहयोगी पार्टी रहे हैं इसलिए जो मुख्यमंत्री रहता है वही क्रेडिट लेता है.
शाहनवाज ने कहा कि नियुक्ति पत्र को लेकर सरकार केवल दिखावा कर रही है. जब एक इंटरव्यू नहीं हो रहे हैं न बहाली निकाली जा रही है न एग्जाम हो रहे हैं तो यह नियुक्ति पत्र कैसे बांटा जा रहा है? जब बीपीएससी में धांधली हो जा रही है, बीएसएससी में पेपर लीक हो जा रहे हैं तो सरकार कैसे नियुक्ति पत्र बांट रही है? केवल सरकार युवाओं को भ्रमित कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'बिहार के विश्वकर्मा को मेरा प्रणाम', जनता दरबार में शख्स ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- आपका जन्म लेना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)