पटना: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर मंगलवार (27 जून) को प्रतिक्रिया दी. शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि देश में कानून सबके लिए बराबर हो. यह भारत का संविधान भी कहता है. किसी की पूजा और पद्धति में कोई हस्तक्षेप नहीं है. एक समान की बात हो रही है. जो गरीब मुसलमान हैं हमलोग उनकी भी चिंता करते हैं और करेंगे.


शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि जितने दल इकट्ठा हुए थे उस पर प्रधानमंत्री ने इशारा किया है कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. अगर सबके भ्रष्टाचार के बारे में बताते तो शाम हो जाती. कुछ दलों के भ्रष्टाचार को बता दिया है. आगे भी बताएंगे. ऐसा नहीं है कि जिसका नाम नहीं लिया उसे क्लीन चिट मिल गई.


इस सवाल पर कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि कांग्रेस बीजेपी को सपोर्ट कर रही है. इस पर शाहनवाज ने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस की पुरानी बागी हैं. कांग्रेस को छोड़कर तो यहां तक पहुंची हैं तो उनके बोल एक कैसे हो सकते हैं. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर जेडीयू द्वारा खुशी मनाने पर कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, खुशी मनाने का समय देखा जाएगा.


'नरेंद्र मोदी देते हैं कार्रवाई की गारंटी'


वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के आरोप पर कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है इस पर कहा कि यह आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति को नरेंद्र मोदी की राजनीति ने फेल कर दिया है. विपक्षी दलों की गारंटी भ्रष्टाचार की है. नरेंद्र मोदी कार्रवाई की गारंटी देते हैं.


पीएम मोदी ने क्या कहा है?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में कहा- "समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं."


यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, PM राहत कोष में जाएगी ये राशि, जानें मामला