सुपौल: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है कि देश के पांच अलग-अलग राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में पार्टी की बड़ी जीत होगी. शाहनवाज हुसैन सोमवार (20 नवंबर) को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे थे. यहीं मीडिया को बयान दिया. उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. बड़ा दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी का खाता नहीं खुला था और 2024 में भी कोई सीट नहीं मिलेगी.
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी ने जातीय गणना का समर्थन किया था. राज्य सरकार ने पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाते हुए इसे 75 फीसद किया तो दोनों सदनों में पार्टी ने इसका समर्थन किया क्योंकि बीजेपी शुरुआत से ही इन वर्गों के विकास के लिए प्रयासरत रही है. कहा कि पिछड़े और अति पिछड़े समाज के नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने में भी बीजेपी का बड़ा योगदान है. कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने में बीजेपी ने ही समर्थन दिया और कैलाशपति मिश्रा वित्त मंत्री बने.
1989 का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव पहली बार बीजेपी के ही समर्थन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए थे. नीतीश कुमार को भी बीजेपी ने ही सीएम की कुर्सी पर बिठाया था. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज के सबसे अधिक सांसद और विधायक भी बीजेपी के ही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेली समाज से आते हैं, जो अति पिछड़ा वर्ग है. केंद्रीय कैबिनेट में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से हैं.
नीतीश कुमार की टिप्पणी पर की आलोचना
कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुम-ताम जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर शाहनवाज हुसैन ने सीएम की इस तरह की टिप्पणी की आलोचना की. कहा कि एक पूर्व सीएम के संदर्भ में कुछ भी बोलने से पहले बड़े नेताओं को उचित शब्दों का चयन करना चाहिए. जीतन राम मांझी दलित के बड़े नेता हैं. उम्र में भी वह काफी बड़े हैं. उनके लिए उचित शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अश्विनी चौबे बोले- 'नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत', विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लगाया ये आरोप