Bihar News: शाहनवाज हुसैन बोले- बिहार की सभी 40 सीटें NDA की झोली में जाएंगी, INDIA गठबंधन पर कही ये बात
Lok Sabha Elections 2024: बीेजपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं. सीट किसी को आनी नहीं है.
पटना: लोकसभा चुनाव में कुछ महीनों का समय है लेकिन वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. एनडीए हो या फिर 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के नेता दोनों के अपने-अपने दावे हैं. कौन कितनी सीटों पर जीतेगा यह रिजल्ट के बाद साफ होगा लेकिन दावे में कोई कमी नहीं है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि सभी सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया.
रविवार (27 अगस्त) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी एकता की बात हो रही है लेकिन एकता के नाम पर वो सब लोग अपना-अपना शेयर मांग रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं. सीट किसी को आनी नहीं है. 40 की 40 सीट नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए की झोली में जाने वाली है.
आम आदमी पार्टी के सहारे नीतीश पर हमला
एक सवाल पर कि 'आम आदमी पार्टी' भी बिहार में चुनाव लड़ने की बात कर रही है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ी थी. 2-4 हजार से ज्यादा वोट नहीं आया था. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया तो सब जगह उनको लड़ना चाहिए. हमें क्या दिक्कत है. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि दिक्कत उनको है जिन्होंने बुलाकर उनको (अरविंद केजरीवाल) लिट्टी चोखा खिलाया था.
अभी और पार्टियां आएंगी: सीएम नीतीश
बता दें कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले खूब बयानबाजी हो रही है. रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया कि कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है. बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. अभी और कुछ पार्टियां आएंगी. मुझे व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहिए ये मैंने पहले भी कह दिया है.
यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, 'मैं बस...'