बिहार में बढ़ते अपराध पर शाहनवाज हुसैन बोले- अपराधियों के खिलाफ हर हाल में होगी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बैठक हुई है, जिसमें हमने 6 घंटे तक मंथन किया गया है. बिहार में हमने सरकार बनाई है, अब बंगाल की बारी है.
पटना: बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है. हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं आम जनता परेशान है. अपराध के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरती नजर आ रही है. इधर, सत्ता धारी दल के नेता भी विपक्ष के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एक बेहतरीन सरकार है.
सरकार ने अपराधियों से कभी नहीं किया समझौता
उन्होंने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है. बिहार में एनडीए की सरकार ने अपराधियों से कभी समझौता नहीं किया है, और ना ही कभी करेगी. इस सरकार में हमेशा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. बिहार में अब अच्छा माहौल है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होती है. वहीं, बिहार में योगी मॉडल लागू करने सवाल पर उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए.
ममता जी की विदाई तय है
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बैठक हुई है, जिसमें हमने 6 घंटे तक मंथन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिहार में सरकार बनाई है, अब बंगाल की बारी है. बंगाल में भी हम आपर बहुमत से सरकार बनाएंगे. इस बार के चुनाव में ममता जी की विदाई तय है. वहीं, असम में भी हम सरकार बनाएंगे. इसको लेकर भी बैठक हो गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: गोपालगंज जहरीली शराब कांड में नौ को फांसी की सजा, 4 को उम्र कैद, 21 लोगों की हुई थी मौत सरकारी कार्यक्रम में अपनी जगह भाई को भेजकर फंसे मुकेश सहनी, कहा- सदन में देंगे जवाब