Shahnawaz Hussain: किशनगंज में है त्रिकोणीय मुकाबला, AIMIM से आगाह करते हुए शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?
Kishanganj Seat: बिहार की हॉट सीटों में किशनगंज भी एक है. वहीं, शनिवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे.
Shahnawaz Hussain: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को किशनगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने जिले के लोगों को एआईएमआईएम से सावधान किया. बीजेपी नेता ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी सिर्फ तनाव पैदा करती है. किशनगंज को हैदराबाद बनाने की कोशिश को हम लोग नाकाम कर देंगे. यह रजाकारों का इलाका नहीं बल्कि मुल्क से मोहब्बत करने वालों का इलाका है. असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम में दरार डालने की कोशिश करते हैं और हम लोग दरार को भरने वाले लोग हैं.
राहुल गांधी के बयान पर शाहनवाज हुसैन का जवाब
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए को 150 सीट मिलने की बात कही है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बॉल में इतनी स्पीड है कि कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो जाएगी. उन्होंने बिहार की 40 में से 40 सीट जीतने का दावा किया और कहा कि पिछली बार बिहार में एक सीट कांग्रेस को मिली थी, लेकिन इस बार वो भी नहीं मिलने वाली है.
किशनगंज सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान
बता दें कि मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर तमाम दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं, इस लोकसभा सीट पर जेडीयू से मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमान, कांग्रेस से डॉ. जावेद आजाद सहित कुल 12 उम्मीदावर मैदान में हैं, लेकिन जेडीयू , एआईएमआईएम और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. तीनों ही पार्टी के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस नेता डॉ. जावेद आजाद ने जीत दर्ज की थी. महागठबंधन को एक मात्र सीट किशनगंज से ही जीत मिली थी.
ये भी पढे़ं: VIP Politics: लालू यादव पर CM नीतीश के निजी हमले पर सियासत गरमाई, VIP ने पत्र लिखकर जताई बड़ी चिंता